# अजीत अगरकर (23 मैच)
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर मौजूद अजीत अगरकर के नाम एक समय सबसे तेज 50 विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज था, जो लगभग 11 साल तक उनके नाम रहा। 30 सितम्बर 1998 को हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने 23वें मैच में अगरकर ने यह रिकॉर्ड बनाया था। अजीत अगरकर ने अपने करियर के 191 वनडे मैचों में भारत की तरफ से 288 विकेट लिए।
# अजंता मेंडिस (19 मैच)
श्रीलंका के स्पिनर अजंता मेंडिस के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है। 12 जनवरी 2009 को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ ढाका में अपने 19वें मैच में ही मेंडिस ने यह कारनामा कर दिया था और 20 से कम मैचों में 50 विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं। दिसंबर 2015 में अपना आखिरी वनडे खेलने वाले मेंडिस के नाम 87 मैचों में 152 विकेट हैं।