#1 रविचंद्रन अश्विन
जब से टीम इंडिया में सीमित ओवर के लिए युज़वेंद्र चहल को मौका दिया गया है, रविचंद्रन अश्विन को वनडे और टी-20 में मौका नहीं मिल पा रहा है। चहल को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ घरेलू वनडे सीरीज़ में मौका दिया गया था, फिर वो टीम इंडिया के रेग्युलर खिलाड़ी बन गए हैं। अगर वनडे और टी-20 के लिए अगर किसी अन्य स्पिनर को मौका देना होगा तो चयनकर्ता वॉशिंग्टन सुंदर को मौका दे सकते हैं। हांलाकि अश्विन विकेट लेने की क़ाबिलियत रखते हैं लेकिन वो रन बचाने में माहिर नहीं हैं। मौजूदा दौर में ऐसा देखा जा रहा है कि फिरकी गेंदबाज़ों को ज़्यादा कामयाबी मिल रही है, ऐसे मे ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़ों को उतनी तरजीह नहीं दी जाएगी। अगर अश्विन अपनी गेंदबाज़ी में विविधता लाएं तो उन्हें एक और मौका मिल सकता है। लेखक – सूरज श्री गणेश अनुवादक- शारिक़ुल होदा