धोनी की कप्तानी में इन खिलाड़ियों का भला नहीं हो सका
Advertisement
कुछ क्रिकेटर काफी लकी होते हैं कि वो गलत समय पर पैदा हुए हैं। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन और इंटरनेशनल मैचों में अच्छे खेल के बावजूद भी उन्हें दोबारा टीम में चुना नहीं जाता।
कई ऐसे टैलेंटेड क्रिकेटर हैं जिन्हें घरेलू मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने पर भी धोनी के समय में टीम में जगह नहीं मिली। कई बार देखने को मिला है कि धोनी अंडर परफॉर्मिंग खिलाड़ियों पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान होते हैं। घरेलू मैचों में कई अच्छे खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भी टीम में शामिल नहीं किया गया।
आईए नजर डालते हैं ऐसे 6 क्रिकेटर्स पर जिन्हें धोनी युग में खेलने के सही मौके नहीं मिले।
#6 रॉबिन उथप्पा
रॉबिन उथप्पा ऐसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं जिन्हें ग्रेग चैपल के समय टीम में शामिल किया गया था। ऑपनिंग करते समय उनकी कई बेहतरीन पारियां आज भी फैन्स के जहन में हैं। कई मौकों पर वो कुछ ज्यादा ही अग्रैसिव हो जाते हैं जिसकी वजह से उनकी नाकामयाबी उठानी पड़ी थी।
उथप्पा को भारत की तरफ से खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले। उन्होंने 46 वनडे और 13 टी-20 मैच ही खेले हैं। विकेटकीपर और लॉवर ऑर्डर बैट्समैन टीम के लिए काफी अच्छे खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। महेंद्र सिंह धोनी की मौजूदगी की वजह से उन्हें टीम में नहीं चुना गया।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उथप्पा ने 42.05 की औसत से 8285 रन बनाए हैं और लिस्ट ए में उन्होंने 5642 रन बनाए हैं। रणजी सीजन में भी उनका प्रदर्शन शानदार प्रदर्शन रहा है। अभी हाल ही में उन्होंने अपना 17 वां शतक लगाया था। रॉबिन उथप्पा ने कर्नाटक की तरफ से सबसे ज्यादा शतक लगाने के राहुल द्रविड़ की रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
टीम में शामिल होने के लिए इससे ज्यादा किस प्रदर्शन की जरुरत होगी?