#5 परवेज रसूल
एक समय पर जब टीम इंडिया ऑल राउंडर की तलाश कर रही थी तो टीम इंडिया ने परवेज रसूल को दरकिनार कर दिया था। रसूल ने 2012-13 में जम्मू कश्मीर रणजी टीम की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन किया था। रसूल ने 54 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 594 रन और 33 विकेट अपने नाम किए थे। रसूल लगातार अपने प्रदर्शन से वाहवाही लूटते रहे और वो एक बेहतरीन ऑलराउंडर के तौर पर सामने आए। उन्होंने फर्स्ट क्लास लेवल पर 2689 रन बनाए और 115 विकेट अपने नाम किए हैं।लिस्ट ए में उन्होंने 1236 रन और 51 विकेट अपने नाम किए हैं। पूर्व भारतीय खिलाडी बिशन सिंह बेदी ने रसूल की गेंदबाजी की खूब तारीफ की है। बेदी कहते हैं “रसूल एक ऐसे गेंदबाज हैं जो फ्लाइट करने से नहीं डरते और वो अटैक करना ज्यादा पसंद करते है। पहली बार जब मैने 2011 में रसूल को गेंदबाजी करते देखा था तो मैं उनके आसान और साइड वेज़ एक्शन को देखकर हैरान रह गया था। थोडे लक और कप्तान की मदद से वो ऐसे खिलाड़ी बन सकते हैं जिसकी टीम इंडिया को दरकार है। उनमें इंटरनेशनल क्रिकेट में कामयाब होने की पूरी क्षमता है”। परवेज रसूल ने भारत के लिए सिर्फ 1 वनडे मैच खेला है और उसके बाद से उन्हें फिर कभी टीम इंडिया में मौका नहीं दिया गया। धोनी रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों पर ज्यादा निर्भर करते है। रसूल को टीम इंडिया में खेलने का मौका जरूर मिलना चाहिए।