#4 धवल कुलकर्णी
धवल कुलकर्णी ने घरेलू मैचों या फिर आईपीएल में मुंबई इंडियंस के साथ, वो जिस भी टीम के लिए खेले हैं। वहां उन्होंने निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 202 विकेट और लिस्ट ए में 123 विकेट है। उनके ये आंकड़े कुलकर्णी की काबिलियत की गवाही देते हैं। साल 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में धवल ने अपना वनडे में डैब्यू किया था, जहां वो कोई भी विकेट अपने नाम नहीं कर पाए थे। श्रीलंका के साथ 2014 में घरेलू जमीन पर खेली गई सीरीज में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। उस सीरीज के दौरान कोलकाता में खेले गए चौथे वनडे मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर 34 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे। उस सीरीज के बाद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था। उसके बाद जून 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में उन्हें चुना गया था। कुलकर्णी ने इस साल भारत के लिए अपना आखिरी मैच जिम्बॉब्वे के साथ खेला था। उसके बाद से उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। 8 वनडे मैचों में उनके नाम 13 विकेट है और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 34 रन देकर 4 विकेट रहा था।