#3 केदार जाधव
केदार जाधव 45.46 की शानदार औसत से 4592 रन बना चुके है। ऐसा माना गया था कि केदार जाधव ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम के डैब्यू कर सकते हें। साल 2014 में रांची में हुए मैच में केदार जाधव को खेलने का मौका मिला था। उस मैच के उन्होंने 20 रन बनाए थे, जिसके बाद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था। उन्हें भारत के जिम्बॉब्वे दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया था। शुरुआती 2 मैचों में वो कुछ खास नहीं कर पाए थे। 3 मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए जाधव ने 105 रन बनाए थे। जब वो बल्लेबाजी करने आए थे तो टीम का स्कोर 82 रन पर 4 विकेट था। जाधव विकेटकीपिंग भी अच्छी कर लेते हैं। उन्होंने फिनिशर के तौर पर अपनी काबिलियत साबित की है। जाधव कहते हैं, “मुझे जो भी मौका मिलेगा, मैं अपने आपको फिनिशर के रूप में स्थापित करना चाहता हूं। मैं टीम इंडिया के लिए मैच जिताना चाहता हूं। मैं उन लोगों में से ऩहीं बनना चाहता जो टीम के लिए तेज 70-80 रन बनाए, जैसे कि मैने एक सीरीज के दौरान बनाए थे। मैं टीम के लिए अच्छा फिनिशर बनना चाहता हूं। उनके द्वारा लगाई गई सैंचुरी काफी अच्छी साबित हुई थी। लेकिन उनको टीम में दूसरे मौके का इंतजार है। 4 वनडे मैचों में 48.66 की औसत से उन्होंने146 रन बनाए हैं। उन्हें किस कारण की वजह से टीम से बाहर किया गया था, वो अभी तक एक रहस्य बना हुआ है।