6 क्रिकेटर जिन्हें धोनी युग में खेलने के सही मौके नहीं मिले

450746586-1451285714-800

#1 नमन ओझा

Ad
451784086-1451285073-800

नमन ओझा पिछले काफी समय से घरेलू सर्किट पर इंडिया के सबसे अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। नमन काफी दुर्भाग्यशाली हैं कि वो धोनी के जमाने में पैदा हुए। नमन के नाम फर्स्ट क्लास मैचों में 43.07 की औसत से 8228 रन है। ओझा अगर किसी और देश में होते तो इतना अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उन्हें टीम में शामिल कर लिया जाता। नमन के नाम लिस्ट ए मैचों में 3441 और घरेलू टी-20 मैचों में 2050 रन हैं। ऑस्ट्रेलिया में 2014 के दौरान इंडिया ए की और से खेलते हुए 4 पारियों में उनके नाम 1 दोहरा शतक और 2 शतक हैं, वो नमन ओझा के करियर का हाई प्वाइंट था। जुलाई 2014 में ब्रिसबेन में 250 गेंदों में बनाए गए 219 रन उनकी शानदार काबिलियत को दर्शाते हैं। आईपीएल ने नमन ने राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कुछ अच्छी पारियां खेली हैं। महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट से रिटायर होने के बाद नमन ओझा को टीम में शामिल होने की उम्मीद थी। लेकिन उनकी जगह टीम में रिद्दीमान साहा को चुना गये। नमन ओझा इतना अच्छा प्रदर्शन करने के बादे भी शामिल नहीं हुए, वो इस जनरेशन के काफी अनलकी खिलाड़ी हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications