#1 डेल स्टेन और जेरेमी रेनर
साउथ अफ्रीका के ही एक अन्य खिलाड़ी और तेज गेंदबाज डेल स्टेन का चेहरा हॉलीवुड के फिल्म एक्टर जेरेमी रेन्नेर से काफी मिलता-जुलता है। जेरेमी रेनर को आप मार्क रफैलो के समान ही अवेंजर्स मूवी में देख चुके हैं जहां वे हॉक आई नामक किरदार की भूमिका निभाते हैं।
डेल स्टेन का नाम दुनिया भर के उन तेज गेंदबाजों में बेशुमार है, जिनका सामना करने से कोई भी बल्लेबाज डरता है। डेल स्टेन 2004 से अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेल रहे हैं जहां उन्होंने अपनी टीम के लिए 90 अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मुकाबलों में 400 से अधिक विकेट लिए और 121 एकदिवसीय मुकाबलों में उन्होंने लगभग 190 विकेट लिए हैं। वही 42 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में उन्होंने 58 विकेट लिए हैं।
जेरेमी रेनर लंबे समय से हॉलीवुड में एक अभिनेता के रूप में काम कर रहे हैं। जहां उन्होंने कई अवॉर्ड जीते मार्वल यूनिवर्स की मूवी के अलावा उन्होंने मिशन इंपॉसिबल जैसी सुपर हिट मूवीस में भी काम किया है।