5. मैच के बीच में सट्टेबाजी और भी अन्य चीजें!
चार्ल्स बैनरमैन ने पहले टेस्ट में 165 रन बनाए थे। वो बहुत पहले ही आउट हो जाते लेकिन इंग्लिश ऑलराउंडर थॉमस एर्मिटेज ने उनका आसान सा कैच टपका दिया था। एर्मिटेज इससे काफी दुखी हुए, उन्होंने इसके लिए अपने आपको दोषी माना। उन्होंने अपने कप्तान लिलीव्हाइट से शर्त लगाई कि वो इसके एवज में 50 रन जरुर बनाएंगें। लेकिन दोनों ही पारियों में वो महज 9 और 3 रन ही बना सके।
एक और घटना हुई जब इंग्लैंड के सेकेंड च्वॉइस विकेटकीपर हैरी जप को टीम में जबरदस्ती शामिल किया गया, ताकि इंग्लैंड के 11 खिलाड़ियों की फौज तैयार हो सके। हालांकि उनकी आंखों में थोड़ी प्रॉबल्म थी, इसके बावजूद हैरी जप ने मैच में अर्धशतकीय पारी खेली और इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक लगाने वाले वो पहले खिलाड़ी बन गए।
हालांकि उनके पैर स्टंप पर लग गए थे फिर दोनों अंपायरों के ध्यान नहीं दे पाने की वजह से उन्हें जीवनदान मिल गया। बाद में टेस्ट मैच में एलबीडब्ल्यू आउट होने वाले वो पहले खिलाड़ी बन गए। थॉमस विलियम गैरेट ने उन्हें अपना शिकार बनाया।