2.श्रीलंका के खिलाफ होबार्ट में विराट कोहली के 133 रन
2012 में कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज के 11वें मैच में जब भारतीय टीम श्रीलंका के साथ मुकाबले के लिए उतरी तो ये उसके लिए करो या मरो वाला मैच था। नेट रन रेट की वजह से भारत को 321 रनों के विशाल टार्गेट को 40 ओवर के अंदर ही हासिल करना था। इसका मतलब ये हुआ कि भारतीय टीम को शुरुआत से ही 8 से ज्यादा की रन रेट रखनी थी।
इससे पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से 4-0 से टेस्ट सीरीज में हारकर आ रही थी और किसी को नहीं लग रहा था कि वो ये कारनामा कर पाएगी। लेकिन इस लक्ष्य को हासिल किया गया और वो भी अपने ही स्टाइल में। भारतीय टीम ने 321 रनों के लक्ष्य को महज 36.4 ओवर में ही हासिल कर लिया और इस मुकाबले से विराट कोहली की वर्ल्ड क्रिकेट में एक अलग ही पहचान बन गई। विराट कोहली ने सिर्फ 86 गेंद पर 133 रनों की जबरदस्त पारी खेली और भारतीय टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।