वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की 6 सबसे जबरदस्त जीत

भारतीय टीम
भारतीय टीम

4. भारत vs ऑस्ट्रेलिया- दूसरा वनडे, जयपुर, 2013

विराट कोहली
विराट कोहली

भारत ने 2013 की इस बेहद रोमांचक वनडे सीरीज को 3-2 से अपने नाम किया था, लेकिन शायद ये पहली वनडे सीरीज थी, जिससे वर्ल्ड क्रिकेट को लगा था कि 350 से ज्यादा का स्कोर भी सेफ नहीं है।

सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 360 रनों का विशाल स्कोर रखा, लेकिन भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को महज 43.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। शिखर धवन और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 176 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। हालांकि धवन दुर्भाग्यशाली रहे और अपने शतक से महज 5 रन पहले 95 रन बनाकर आउट हो गए।

धवन के आउट होने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने मोर्चा संभाला और टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। विराट कोहली ने सिर्फ 52 गेंद पर 100 रनों की विस्फोटक पारी खेली जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज का सबसे तेज वनडे शतक है। वहीं रोहित शर्मा ने सिर्फ 123 गेंद पर 141 रनों की नाबाद पारी खेली और मैन ऑफ द मैच चुने गए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now