6. वर्ल्ड कप फाइनल 2011
1983 में कपिल देव की अगुवाई में भारत ने पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। 2011 में 28 साल बाद एक बार फिर भारतीय टीम ने इस ट्रॉफी को अपने नाम किया। गौतम गंभीर की 97 रनों की जुझारू पारी और एम एस धोनी की विस्फोटक बल्लेबाजी ने भारत को वर्ल्ड चैंपियन बना दिया था। ये वर्ल्ड कप के फाइनल में सबसे बड़े रन चेज का रिकॉर्ड भी था।
दर्शकों से खचाखच भरे वानखेड़े स्टेडियम में कैप्टन कूल एम एस धोनी ने भारत को एक यादगार जीत दिला दी। उन्होंने श्रीलंका के प्रमुख हथियार लसिथ मलिंगा की गेंदों पर मिडविकेट की दिशा में लगातार चौके लगाए और उसक बाद नुवान कुलसेखरा की गेंद पर छक्का लगाकर भारत को वर्ल्ड चैंपियन बना दिया।
Edited by सावन गुप्ता