मध्यक्रम के 6 बल्लेबाज जिन्होंने टेस्ट में ओपनर के तौर पर मौका मिलने पर शतक बनाया 

वीवीएस लक्ष्मण
वीवीएस लक्ष्मण

#4 मनोज प्रभाकर

मनोज प्रभाकर 
मनोज प्रभाकर

90 के दशक में, मनोज प्रभाकर ने वह सब कुछ किया जो टीम प्रबंधन ने उनसे चाहती थी। प्रभाकर ने भारत के लिए खेले गए 39 टेस्ट मैचों में से 23 में पारी की शुरुआत की। पारी की शुरुआत करते हुए उनका औसत 35.48 का रहा। 10 दिसंबर 1994 को मोहाली में वेस्टइंडीज के खिलाफ एकमात्र टेस्ट शतक लगाया। प्रभाकर ने पहली पारी में 406 मिनट बल्लेबाजी करते हुए 120 रन बनाए, लेकिन दूसरी पारी में उनके शून्य पर रिटायर्ड हर्ट होने से भारतीय टीम 234 रन से हार गयी।

#4 रवि शास्त्री

रवि शास्त्री
रवि शास्त्री

रवि शास्त्री का बल्लेबाजी औसत 80 टेस्ट में 35.79 का है, लेकिन 17 टेस्ट मैचों में सलामी बल्लेबाज के रूप में उनका औसत 44.04 का है। रवि शास्त्री के 11 शतकों में से चार शतक सलामी बल्लेबाज के रूप में आए थे। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ करांची, इंग्लैंड के खिलाफ ओवल और लॉर्ड्स में तथा सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाए।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links