6 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने 2007 के बाद टी20 वर्ल्ड कप में अपना डेब्यू किया

इन खिलाड़ियों को बड़े मंच पर डेब्यू का मौका मिला
इन खिलाड़ियों को बड़े मंच पर डेब्यू का मौका मिला

आईसीसी टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2021 का रोमांच जारी है। टी20 वर्ल्ड कप का इतिहास बड़ा पुराना है। साल 2007 में पहला टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था। जिसके बाद से अब तक छह संस्करण पूरे हो चुके हैं और ये फटाफट क्रिकेट विश्व कप का 7वां संस्करण जारी है। साल 2007 में खेले गए वर्ल्ड कप को भारत (Indian Cricket Team) ने अपने नाम किया था। उस टी20 वर्ल्ड कप में भारत समेत कई देशों के खिलाड़ी ने अपने टी20 करियर की शुरुआत की थी क्योंकि उससे पहले कई खिलाड़ियों ने एक भी टी20 नहीं खेला था।

2007 के टी20 वर्ल्ड कप के बाद से कई भारतीयों ने अपने टी20 क्रिकेट की शुरुआत इस बड़े टूर्नामेंट से की है। इस बात को ध्यान में रखते हुए हम उन 6 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने टी20 करियर की शुरुआत वर्ल्ड कप से की।

6 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने 2007 के बाद टी20 वर्ल्ड कप में अपना डेब्यू किया

#1 प्रज्ञान ओझा (2009 टी20 वर्ल्ड कप)

ओझा ने डेब्यू टी20 में शानदार गेंदबाजी की थी
ओझा ने डेब्यू टी20 में शानदार गेंदबाजी की थी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व फिरकी गेंदबाज प्रज्ञान ओझा भारत के लिए सभी फॉर्मेट खेलने में सफल रहे। खासकर उन्हें टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा तवज्जो दी गई। प्रज्ञान ओझा को अपने टी20 करियर की शुरुआत का मौका 2009 के वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ मिला। ओझा ने अपने डेब्यू टी20 मैच में 21 रन देकर 4 विकेट हासिल किये और प्लेयर ऑफ़ द मैच बने।

#2 विनय कुमार (2010 टी20 वर्ल्ड कप)

विनय कुमार का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है
विनय कुमार का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज विनय कुमार ने भी अपने करियर की शुरुआत में काफी प्रभावित किया। घरेलू क्रिकेट में सबसे सफलतम गेंदबाजों में से एक रहे विनय कुमार को टी20 क्रिकेट में डेब्यू का मौका साल 2010 में श्रीलंका के खिलाफ मैच में मिला। विनय कुमार ने इस मैच में 30 रन खर्च कर 2 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।

#3 पीयूष चावला (2010 टी20 वर्ल्ड कप)

पीयूष चावला ने भी भारत के लिए वर्ल्ड कप में ही करियर शुरू किया था
पीयूष चावला ने भी भारत के लिए वर्ल्ड कप में ही करियर शुरू किया था

लेग स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला भी कुछ साल तक टीम में लगातार खेले। पीयूष चावला को भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल करियर शुरू करने का मौका साल 2010 के टी20 वर्ल्ड कप में मिला। चावला ने अपना पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इस डेब्यू मैच में पीयूष चावला ने बढ़िया गेंदबाजी करते हुए 27 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था।

#4 मुरली विजय (2010 टी20 वर्ल्ड कप)

मुरली विजय
मुरली विजय

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन टेस्ट सलामी बल्लेबाज में से एक रहे मुरली विजय ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय तक प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट भी खेला है। मुरली विजय को भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका 2010 के टी20 विश्व कप में मिला, जहां उन्होंने अपना पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेला। इस मैच में मुरली विजय ने 46 गेंदों में 48 रन की पारी खेली थी।

#5 मोहम्मद शमी (2014 टी20 वर्ल्ड कप)

मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी

भारत की मौजूदा टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाजों में से एक मोहम्मद शमी ने भी अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का आगाज टी20 विश्व कप में ही किया था। शमी को साल 2014 के टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के लिए टी20 करियर के आगाज का मौका मिला था। शमी ने पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया और इस मैच में उन्होंने 31 रन देकर 1 विकेट झटका।

#6 मोहित शर्मा (2014 टी20 वर्ल्ड कप)

मोहित शर्मा
मोहित शर्मा

आईपीएल में अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने के बाद तेज गेंदबाज मोहित शर्मा को भारतीय टीम के लिए टी20 प्रारूप में आगाज करने का मौका मिला था। मोहित को 2014 के टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चुना गया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी20 मैच खेला। इस मैच में मोहित शर्मा ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए केवल 11 रन खर्च करके शेन वॉटसन का बड़ा विकेट हासिल किया था।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़