#4 मुरली विजय (2010 टी20 वर्ल्ड कप)
भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन टेस्ट सलामी बल्लेबाज में से एक रहे मुरली विजय ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय तक प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट भी खेला है। मुरली विजय को भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका 2010 के टी20 विश्व कप में मिला, जहां उन्होंने अपना पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेला। इस मैच में मुरली विजय ने 46 गेंदों में 48 रन की पारी खेली थी।
#5 मोहम्मद शमी (2014 टी20 वर्ल्ड कप)
भारत की मौजूदा टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाजों में से एक मोहम्मद शमी ने भी अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का आगाज टी20 विश्व कप में ही किया था। शमी को साल 2014 के टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के लिए टी20 करियर के आगाज का मौका मिला था। शमी ने पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया और इस मैच में उन्होंने 31 रन देकर 1 विकेट झटका।
#6 मोहित शर्मा (2014 टी20 वर्ल्ड कप)
आईपीएल में अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने के बाद तेज गेंदबाज मोहित शर्मा को भारतीय टीम के लिए टी20 प्रारूप में आगाज करने का मौका मिला था। मोहित को 2014 के टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चुना गया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी20 मैच खेला। इस मैच में मोहित शर्मा ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए केवल 11 रन खर्च करके शेन वॉटसन का बड़ा विकेट हासिल किया था।