3. सुब्रमण्यम बद्रीनाथ
सुब्रमण्यम बद्रीनाथ भारत के उन खिलाड़ियों में से एक रहे हैं जिनका अन्तर्राष्ट्रीय करियर काफी छोटा रहा। ऑलराउंडर खिलाड़ी बद्रीनाथ ने भारत के लिए एकमात्र टी20 मुकाबला खेला था। ये मैच बद्रीनाथ ने 2011 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेला।
इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 159/6 रन बनाए। भारत की ओर से बद्रीनाथ ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए थे। अपनी इस पारी में बद्रीनाथ ने 5 चौके भी जड़े थे। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 16 रनों से मात दी थी। मैच के अंत में बद्रीनाथ को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच मिला।
4. अक्षर पटेल
अक्षर पटेल को भारतीय टीम में जगह आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बाद मिली थी। अक्षर ने अपने 4 साल के टी20 करियर में अबतक कुल 11 टी20 मुकाबले खेले हैं। अपना डेब्यू टी20 मैच अक्षर ने जुलाई 2015 में ज़िम्बाब्वे के विरुद्ध खेला।
इस मैच में अक्षर ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 17 रन देते हुए 3 विकेट झटके थे। इस दौरान अक्षर को अपने स्पेल में सिर्फ एक चौका पड़ा था। अक्षर इस मैच के हीरो रहे थे, और भारत ने इस मैच में ज़िम्बाब्वे 54 रनों से शिकस्त दी थी।