Cricket Records - टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू में मैन ऑफ द मैच चुने गए 6 भारतीय खिलाड़ी 

Gunjan
प्रज्ञान ओझा 
प्रज्ञान ओझा 

5. बरिंदर सरन

बरिंदर सरन 
बरिंदर सरन

हरियाणा के ऑलराउंडर खिलाड़ी बरिंदर सरन ने भारत के लिए वनडे (6) और टी20 (2) फॉर्मेट को मिलाकर कुल 8 मैच खेले हैं। ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपना टी20 (जून, 2016) डेब्यू करने वाले बरिंदर ने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

डेब्यू मैच में सरन ने ज़िम्बाब्वे के 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 10 रन खर्च किये थे। अपने टी20 करियर का आखरी मुकाबला भी सरन ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ जून 2016 में खेला था।

6. नवदीप सैनी

नवदीप सैनी
नवदीप सैनी

तेज गेंदबाज नवदीप सैनी एक प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं, जो इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर गई भारतीय टी20 टीम का हिस्सा भी हैं। सैनी ने अपने टी20 करियर का आगाज पिछले साल अगस्त 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था।

अपने पहले ही मुकाबले में सैनी ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया था, और मैच में 4 डालते हुए 17 रन देकर 3 विकेट हासिल किये थे। इन चार ओवरों में से उनका एक ओवर मेडन था। सैनी की खतरनाक गेंदबाजी के आगे विंडीज बल्लेबाज बेबस नजर आ रहे थे, और पूरी टीम 95/9 रन ही बना पाई थी। टीम इंडिया ने इस मैच को 4 विकेटों से जीता था।

Quick Links