टेस्ट में सिर्फ दो ही भारतीय कप्तानों का 100 प्रतिशत जीत रिकॉर्ड रहा है। इनमें से एक नाम है रवि शास्त्री। शास्त्री की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज के ऊपर चेन्नई में 1988 में जीत दर्ज की थी। इस मैच को एक डेब्यूटेंट के लिए याद रखा जाता है, जिसने अपनी फिरकी के जाल में विव रिचर्ड्स, डेस्मंड हेंस, रिची रिचर्डसन और कार्ल हूपर जैसे बल्लेबाजों को उलझाया। नरेंद्र हिरवानी ने 17 टेस्ट में 66 विकेट चटकाए जबकि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनका आगाज लाजवाब रहा। उन्होंने टेस्ट की दोनों पारियों में 8-8 विकेट लिए व मैच में कुल 136 रन देकर 16 विकेट लिए। भारत ने चेन्नई टेस्ट 255 रन से जीता और सीरीज 1-1 से बराबर की। शास्त्री के कप्तान के रूप में ये एकमात्र टेस्ट था। वन-डे में उनका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा। शास्त्री के नेतृत्व में भारत ने 11 वन-डे में 4 जीत ही दर्ज की।