टी20 अंतर्राष्ट्रीय में भारत के अब तक सिर्फ 5 कप्तान रहे हैं। इनमें से सिर्फ दो ही कप्तान का 100 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड रहा है। इन दो कप्तानों में सुरेश रैना को तरजीह मिलती है क्योंकि उन्होंने दूसरे कप्तान से अधिक टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में कप्तानी की है। रैना ने 2010 में ज़िम्बाब्वे दौरे पर कप्तानी का डेब्यू किया था। बतौर टी20 अंतर्राष्ट्रीय कप्तान के रूप में अपने पहले दौरे पर रैना ने न सिर्फ दोनों मैच जीते जबकि मैन ऑफ़ द मैच और मैन ऑफ़ द सीरीज का ख़िताब भी जीता। इसके बाद 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एकमात्र टी20 अंतर्राष्ट्रीय में रैना ने भारत की कमान संभाली और टीम जीत गई। रैना ने वन-डे में भी भारतीय टीम का नेतृत्व किया, लेकिन उनका रिकॉर्ड ज्यादा प्रभावी नहीं रहा। 12 वन-डे में कप्तानी करते हुए रैना ने टीम को 3 जीत दिलाई। 5 में भारत को शिकस्त झेलना पड़ी जबकि एक मैच बेनतीजा रहा। हालांकि, रैना उन तीन भारतीय कप्तानों में से एक हैं, जिसने एक मैच से अधिक में कप्तानी करके जीत का रिकॉर्ड 100 प्रतिशत रखा हो।