अजिंक्य रहाणे एकमात्र कप्तान हैं, जिनका दो अलग-अलग प्रारूपों में 100 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड रहा है। वन-डे और टेस्ट दोनों में रहाणे ने कप्तान के तौर पर सभी मैचों में जीत दर्ज की। जहां सीमित ओवर क्रिकेट में रहाणे की जगह पर सवाल उठते आएं हैं वहीं उनका कप्तान के रूप में रिकॉर्ड बेहतरीन हैं। जब विराट कोहली इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में नहीं खेल सके तो रहाणे ने उनकी जगह कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली। धर्मशाला में भारत ने रहाणे की कप्तानी में टेस्ट मैच जीता। हालांकि, रहाणे को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तानी की जिम्मेदारी जल्दी ही मिली, जब उन्हें 2015 ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए कप्तान बनाया गया। उनके नेतृत्व में भारत ने तीनों मैच जीतते हुए सीरीज 3-0 से अपने नाम की। फिर टी20 अंतर्राष्ट्रीय में जब रहाणे को कप्तानी का मौका मिला तो पहला मैच जीतने के बाद दूसरे मैच में उनकी टीम को शिकस्त झेलना पड़ी। रहाणे का क्रिकेट के सभी प्रारूपों में कुल मिलाकर कप्तान के रूप में रिकॉर्ड रहा: 6 मैच में 5 जीत और एक हार।