6 मौके जब रोहित और विराट कोहली ने एक दूसरे को रन आउट करवाया

#2 विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु 2013
youtube-cover

इस मैच को रोहित शर्मा के 209 रनों की पारी के लिए याद किया जाता है। 7 मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर थी और 2 मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने की वजह से दोनों टीमों के लिए यह 'करो या मरो' वाला मैच था। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत की शरुआत अच्छी हुई और 112 रनों के स्कोर पर धवन के आउट होने के बाद रोहित का साथ निभाने क्रीज पर कोहली आए। कोहली ने क्लिंट मैके की गेंद को मिड-ऑन की तरफ खेल कर तेजी से रन लेने के लिए दौड़े, रोहित भी तेजी से रन के लिए भागे लेकिन अगले ही पल उन्होंने कोहली को वापस जाने को बोल दिया। तब तक कोहली काफी आगे निकल चुके थे, फील्डर नाथन कुल्टर नाइल ने आसानी से गेंद विकेटकीपर ब्रैड हैडिन की तरफ फेंकी और हैडिन ने गिल्लियां बिखेर दी और कोहली क्रीज से काफी दूर रह गए। इस मैच में भारत ने 383/6 रन बनाये, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम 326 ही बना पाई और भारत इस मैच के साथ ही सीरीज भी जीत गया।