6 मौके जब रोहित और विराट कोहली ने एक दूसरे को रन आउट करवाया

#3 विराट कोहली बनाम श्रीलंका, कोलकाता 2014
youtube-cover
जब भी रोहित कोहली को रन आउट करवाते हैं वो दोहरा शतक बनाते हैं।

यह लाइन कोलकाता के इसी मैच के बाद मशहूर हो गयी। रोहित ने इस मैच में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की सबसे बड़ी पारी खेली थी। लंबे समय बाद चोट से वापस लौटे रोहित ने 264 रनों की पारी खेली थी। दोनों ने इस पारी के दौरान तीसरे विकेट के लिए 26 ओवरों में 202 रन जोड़ लिए थे और कोहली शतक की तरफ बढ़ रहे थे, तभी उनका एक शॉट हवा में चला गया। सीकुगे प्रसन्ना ने कैच पकड़ने की काफी कोशिश की लेकिन गेंद उनके आगे ही गिर गई लेकिन उन्होंने उसे निकलने नहीं दिया। फील्डर प्रसन्ना ने गेंद उठाकर विकेटकीपर दिनेश चांदीमल के दस्तानों में फेंकी और उन्होंने विकेट गिरा दिया। कोहली इस समय तक क्रीज से काफी दूर थे और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। कोहली इस मौके पर दूसरा रन लेना नहीं चाहते थे लेकिन रोहित काफी आगे निकल आये थे और कोहली ने उन्हें बचाने के लिए अपना विकेट गँवा दिया। भारत ने इस मैच के 404 रन बनाए वहीं श्रीलंका रोहित के स्कोर से भी 13 रन पीछे रह गयी।