चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में कोहली और रोहित भारत को बड़े लक्ष्य के तरफ ले जा रहे थे तभी रोहित दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हो गए। जब रोहित 91 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे तभी कोहली ने शादाब खान की गेंद को पॉइंट की दिशा में बाबर आज़म की तरफ खेलकर तेजी से रन के लिए दौड़े, रोहित ने भी तेजी से भागे। रोहित को पता था कि आउट होने से बचने के लिए डाइव मारना ही पड़ेगा और उन्होंने ऐसा ही किया। रोहित के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बात यह रही कि वो क्रीज के अंदर तो पहुंच गए लेकिन डाइव की वजह से उनका बल्ला हवा में उठ गया। उसी समय विकेटकीपर सरफ़राज़ खान ने गिल्लियां उड़ा दी और तीसरे अंपायर ने रोहित को आउट करार दे दिया। यह पहला मौका था जब दोनों की बीच तालमेल ना बैठने की वजह से रोहित को रनआउट होने पड़ा। भारत ने इस मैच को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 124 रनों से जीत लिया था।