सीरीज के पहले ही अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम चौथे मैच में 335 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा पूरे रंग में थे तभी एक बार फिर विराट कोहली के साथ तालमेल ना बैठने की वजह से उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। 23वें ओवर में कोहली ने गेंद को बैकवर्ड पॉइंट की तरफ खेला जहाँ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान में हवा में गेंद को रोककर बल्लेबाजी छोर की तरफ फेंका जहाँ रोहित और कोहली दोनों खड़े थे। गेंद विकेट पर नहीं लगी और मिडविकेट के तरफ चली गयी, जहां फील्डिंग कर रहे ट्रेविस हेड ने गेंद उठाकर गेंदबाजी छोर की तरफ फेंक दिया। रोहित ने पूरी कोशिश की लेकिन वो गेंदबाजी छोर वाली क्रीज तक नहीं पहुँच पाएं और गेंदबाज केन रिचर्डसन ने गेंद से गिल्लियां उड़ा दी। इसके कुछ समय बाद कोहली भी आउट ही गये और भारत यह मैच 21 रनों से हार गया। लेखक- विग्नेश अनंतसुब्रमणयम अनुवादक- ऋषिकेश सिंह