क्रिकेट के खेल में छक्कों और चौकों की बारिश देखकर सारा स्टेडियम झूमने लगता है। जिसे देखने के लिए समर्थक दूर दूर से स्टेडियम में जमा होते हैं। बात जब छक्कों और चौकों की आए तो कुछ बल्लेबाजों के नाम दिमाग में घूमने लगते हैं जिनमें पहला नाम जमैका के क्रिस गेल का आता है। गेल मौजूदा विश्व क्रिकेट के सबसे मनोरंजक बल्लेबाज़ हैं। हमने कई मौके पर ऐसा भी देखा है कि किस तरह गेल ‘स्टोर्म’ ने विरोधी टीम के गेंदबाज की धज्जियां उड़ाई हैं। उनके लगाए गए छक्कों ने गेंदबाज पर दहशत तारी कर देता है। आपके सामने कौन सी टीम है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता जब आप अपनी टीम में गेल जैसे बल्लेबाज़ को रखते हैं। आपको पता होता है कि गेल किसी भी वक़्त मैच को आपके पक्ष में कर सकते हैं, जिसका जीता जागता उदाहरण हम आईपीएल और बिग बैश लीग में देखते हैं। यहां गेल की छह धमाकेदार पारियां हैं जो आपको देखनी चाहिए: #6 वेस्टइंडीज vs इंग्लैंड, बारबाडोस 2009 (43 गेंद पर 80 रन )
क्रिस गेल की 80 रन की ये यादगार पारी है जिसमें गेल ने मात्र 43 गेंदों पर 80 रन जड़ दिये थे। बात वेस्टइंडीज और इंग्लैंड मैच की है जब इंग्लैंड वेस्टइंडीज दौरे पर आई थी। वेस्टइंडीज ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को 117 रन पर आउट कर दिया था उसके बाद सलामी बल्लेबाज़ी करते हुए गेल ने 80 रन बनाए थे और टीम को जीत दिलाई थी। इस मैच में बल्लेबाज़ी करते हुए गेल ने 5 चौके और 8 छक्के लगाए थे। लक्ष्य का पीच करते हुए वेस्टइंडीज ने इस मैच को 15वें ओवर में जीत लिया था। #5 वेस्टइंडीज vs न्यूजीलैंड, वेलिंगटन 2015 (33 गेंद पर 61 रन) क्रिस गेल की इस पारी को हम चाह कर भी नहीं भूल सकते। आईसीसी वर्ल्ड कप 2015 के क्वाटर फाइनल में न्यूजीलैंड के विशाल स्कोर 394 रन का पीछा करते हुए गेल ने धमाकेदार शुरुआत की थी और 33 गेंदों में 61 रन बनाए थे, भले ही उनकी टीम इस मैच को जीत नहीं पाई थी। इस मैच में न्यूजीलैंड के खब्बू बल्लेबाज़ मार्टिन गुप्टिल ने शानदार 237 रन बनाए थे। गेल ने अपने 61 रनों की पारी में 2 चौके और 8 छक्के लगाए थे, जबकि वेस्टइंडीज की पूरी टीम मात्र 30.3 ओवरों में 250 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। #4 वेस्टइंडीज vs दक्षिण अफ्रीका, जोहनसबर्ग 2015 (41 गेंदों पर 90 रन) प्रोटियाज़ के खिलाफ इस मैच में वेस्टइंडीज ने विशाल स्कोर का पीछा कर रिकॉर्ड बनाया था। फाफ डु प्लेसी के शानदार 56 गेंदों पर 119 रन की बदौलत टीम ने 20 ओवरों में 231 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में बल्लेबाज़ करने आए गेल ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए 41 गेंदो पर 90 रन बनाये थे। गेल के बाद मैच को जीत तक ले जाने का बीड़ा मार्लन सैमुएल्स ने किया और 4 विकटों से वेस्टइंडीज ने इस मैच को जीत लिया था। #3 वेस्टइंडीज vs इंग्लैंड, मुंबई 2016 (48 गेंदों पर 100 रन) साल 2016 के शुरुआत में वर्ल्ड टी20 के ग्रूप मैच के दौरान इंग्लैंड के द्वारा बनाए गए 183 रन का पीछा करते हुए गेल ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की थी। गेल ने इस मैच में 48 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। वानखेडे का ये स्टेडियम इस मैच में गेल के छक्को और चौकों का गवाह बना था। गेल ने इस मैच में 208.33 के स्ट्राइक रेट से 5 चौके और 11 छक्के लगाए थे। उन्होंने इस 100 रन के दौरान पहला पचास 27 गेंदों पर बनाया था जबकि दूसरा पचास मात्र 21 गेंदों पर ही बना डाला था। #2 मेलबर्न रेनेगेड्स vs एडीलेड स्ट्राइकर्स, मेलबर्न 2016 (17 गेंदो पर 56 रन)
ऑस्ट्रेलियन बिग बैश लीग में गेल ने मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने मात्र 12 गेंदों पर शानदार अर्द्धशतक लगा कर सबसे तेज़ 50 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में युवराज सिंह की बराबरी करली। गेल ने इस मैच में 2 चौकों और 7 छक्कों की बदौलत 329.41 के स्ट्राइक रेट से 17 गेंदों पर 56 रन बनाए। इससे पहले सबसे तेज़ अर्द्धशतक युवराज सिंह के नाम था जो उन्होंने आईसीसी टी20 के पहले सीज़न में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। जिसमें उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड की छह गेंदों में छह छक्के लगाकर इतिहास भी रचा था। गेल की खेली गई इस मैच की 12 गेंदें इस प्रकार थी: 2,0,6,6,6,6,2,6,6,4,1,6 #1 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs पुणे वॉरियर्स इंडिया, बैंगलोर 2013 (66 गेंदों पर 175 रन)
20 ओवर के खेल में किसी बल्लेबाज़ का व्यक्तिगत स्कोर 175 रन होना अपने आप में ही सारी बात कह जाता है। जिसमें शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए गेल ने मात्र 30 गेंदों पर शाटन जड़ दिया था। गेल इसके बाद भी नहीं रुके और 175 के विशाल स्कोर तक जा पहुंचे और उनकी टीम ने आईपीएल इतिहास में 263 रन का रिकॉर्ड भी बना दिया। गेल ने अपनी इस पारी में 13 चौकों और 17 छक्कों की मदद से 265.15 के स्ट्राइक रेट से इस विशाल स्कोर तक पहुंचे। लक्ष्य का पीच करते हुए पुणे की टीम 130 रन से इस मैच को हार गई।