साल 2016 के शुरुआत में वर्ल्ड टी20 के ग्रूप मैच के दौरान इंग्लैंड के द्वारा बनाए गए 183 रन का पीछा करते हुए गेल ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की थी। गेल ने इस मैच में 48 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। वानखेडे का ये स्टेडियम इस मैच में गेल के छक्को और चौकों का गवाह बना था। गेल ने इस मैच में 208.33 के स्ट्राइक रेट से 5 चौके और 11 छक्के लगाए थे। उन्होंने इस 100 रन के दौरान पहला पचास 27 गेंदों पर बनाया था जबकि दूसरा पचास मात्र 21 गेंदों पर ही बना डाला था।
Edited by Staff Editor