ऑस्ट्रेलियन बिग बैश लीग में गेल ने मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने मात्र 12 गेंदों पर शानदार अर्द्धशतक लगा कर सबसे तेज़ 50 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में युवराज सिंह की बराबरी करली। गेल ने इस मैच में 2 चौकों और 7 छक्कों की बदौलत 329.41 के स्ट्राइक रेट से 17 गेंदों पर 56 रन बनाए। इससे पहले सबसे तेज़ अर्द्धशतक युवराज सिंह के नाम था जो उन्होंने आईसीसी टी20 के पहले सीज़न में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। जिसमें उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड की छह गेंदों में छह छक्के लगाकर इतिहास भी रचा था। गेल की खेली गई इस मैच की 12 गेंदें इस प्रकार थी: 2,0,6,6,6,6,2,6,6,4,1,6
Edited by Staff Editor