20 ओवर के खेल में किसी बल्लेबाज़ का व्यक्तिगत स्कोर 175 रन होना अपने आप में ही सारी बात कह जाता है। जिसमें शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए गेल ने मात्र 30 गेंदों पर शाटन जड़ दिया था। गेल इसके बाद भी नहीं रुके और 175 के विशाल स्कोर तक जा पहुंचे और उनकी टीम ने आईपीएल इतिहास में 263 रन का रिकॉर्ड भी बना दिया। गेल ने अपनी इस पारी में 13 चौकों और 17 छक्कों की मदद से 265.15 के स्ट्राइक रेट से इस विशाल स्कोर तक पहुंचे। लक्ष्य का पीच करते हुए पुणे की टीम 130 रन से इस मैच को हार गई।
Edited by Staff Editor