#1. भारत बनाम वेस्टइंडीज़, मोहाली टेस्ट, 1994
दिसंबर 1994 में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज़ के अंतिम मैच में टॉस जीतने के बाद वेस्टइंडीज़ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 443 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 387 रन बनाए। इसके बाद, विंडीज़ टीम ने अपनी दूसरी पारी 301 रन बनाकर घोषित कर दी और भारत को जीतने के लिए 358 रनों का लक्ष्य दिया।
दूसरी पारी में भारतीय टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और कोई भी बल्लेबाज़ 17 से अधिक स्कोर नहीं बना पाया। अपनी दूसरी पारी में टीम सिर्फ 114 रन बना पाई। वहीं अगर विंडीज़ गेंदबाजों ने 22 अतिरिक्त रन नहीं दिए होते तो पूरी भारतीय टीम 100 से भी कम स्कोर पर आल-आउट हो गई होती।
इस तरह से वेस्टइंडीज़ ने 243 रनों से यह मैच जीता और श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली। ग़ौरतलब है कि यह विंडीज़ टीम की भारत में मेज़बान टीम के खिलाफ आखिरी टेस्ट जीत थी।