#2. भारत बनाम पाकिस्तान, टोरंटो, 1996
Ad

1996 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए सहारा कप के पांचवें और निर्णायक मैच में, पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 214 रनों का लक्ष्य दिया जो उस समय की भारतीय टीम के लिए मामूली लक्ष्य था।
लेकिन, मुश्ताक अहमद (5-36) और सक्लेन मुश्ताक (2-34) की स्पिन जोड़ी की घूमती गेंदों के आगे पूरी टीम सिर्फ 161 रनों पर आल-आउट हो गई। भारतीय टीम में सबसे ज़्यादा स्कोर (23) सचिन तेंदुलकर ने बनाए और अतिरिक्त रनों की संख्या 25 रही।
Edited by मयंक मेहता