#3. भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, डरबन टेस्ट, 1996
1996-97 के दक्षिण अफ़्रीकी दौरे के अपने पहले टेस्ट मैच में, भारतीय टीम ने किंग्समीड की तेज़ पिच पर पहली पारी में मेज़बान टीम को सिर्फ 238 रन बनाने दिए। इसके बाद बल्लेबाज़ी करने उतरी मेहमान टीम एलन डोनल्ड की खतरनाक गेंदों के आगे सिर्फ 100 रन ही बना सकी, जिसमें सौरव गांगुली ने सबसे ज़्यादा 16 रन बनाए और इतने ही अतिरिक्त रन थे।
दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाजों ने सिर्फ 59 रन बनाए, जिसमें 5 अतिरिक्त थे। सिर्फ राहुल द्रविड़ (27*) एकमात्र ऐसे बल्लेबाज़ थे जो दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए।
Edited by मयंक मेहता