6 ऐसे मौके जब टीमें पहली पारी में 500 रन बनाने के बावजूद हारीं

दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, मेलबर्न, 1953
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी 520 पर आलआउट

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच सन 1952/53 में 5 टेस्ट मैचों की एक सीरीज हुई थी। जो काफी रोमांचक सीरीज थी, जो बराबर पर छूटी थी। मेहमान टीम 2-1 से पिछड़ रही थी, इसलिए इस आखिरी मैच में उसे जीत की दरकार थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में नील हार्वे के 205 रन की पारी की मदद से 520 रन बनाये थे। जवाब में प्रोटेस टीम ने भी 435 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी तेज गेंदबाज़ एड्डी फुलर के 5 विकेट लेने से चरमरा गयी। जिससे पूरी टीम सिर्फ 209 रन पर आलआउट हो गयी। प्रोटेस को जीत के लिए 295 रन बनाने थे। रॉय मैकलीन ने नाबाद 76 रन की पारी खेली। इसके अलावा रसेल इंडेन और जॉन वाटकिंस ने भी अर्धशतक जमाया था। 6 विकेट की इस जीत से प्रोटेस ने सीरीज को 2-2 से बराबर कर दिया था।