Ad

Ad
सन 1968 में विंडीज और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज हुई थी। जिसमें शुरू के 3 मैच ड्रा खत्म हुए थे। टॉस जीतकर विंडीज ने पहले बल्लेबाज़ी चुनी। रोहन कन्हाई और सेमर नर्स ने क्रमश: 153 और 136 रन की पारी खेलकर विंडीज को 526 रन तक पहुँचाने में अहम योगदान दिया। जवाब में इंग्लैंड ने मेजबानों से 122 रन बनाये। वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में बोल्ड निर्णय लेते हुए 92/2 पर पारी घोषित कर दिया। कुल मिलाकर इंग्लैंड को जीत के लिए 215 रन बनाने थे। जिसे ज्यॉफ्री बायकाट और कोलिन कोव्ड्री ने दुसरे विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी निभाकर टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी। इस तरह इंग्लैंड ये सीरीज 1-0 से जीत गया।
Edited by Staff Editor