#2 वसीम अकरम
"स्विंग के सुल्तान" वसीम अकरम एक ऐसे गेंदबाज थे जिससे 1990 के दशक में हर बल्लेबाज खौफ खाता था। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज का प्रभावशाली करियर था और उन्होंने अपनी गति, स्विंग और उछाल के कारण सबसे अच्छे से अच्छे बल्लेबाजों को परेशान किया। 104 टेस्ट में अकरम ने 23.62 के औसत से 414 विकेट लिए हैं। वह सबसे अधिक विकेट लेने वाले टेस्ट इतिहास के 14वें गेंदबाज है, वहीं किसी भी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज द्वारा सबसे पहले स्थान पर आते हैं। अपनी गेंदबाजी के अलावा अकरम एक कुशल बल्लेबाज थे और टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने तीन शतक और सात अर्धशतक के साथ 2898 रन बनाए हैं। अकरम ने एकदिवसीय में भी शानदार सफलता हासिल की और 356 वनडे में 502 विकेट लेकर हर बार सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे।
Edited by Staff Editor