बाएं हाथ के 6 खिलाड़ी जिन्होंने क्रिकेट के खेल में जमाई धाक

#3 सर गारफील्ड सोबर्स

हालांकि 1954 में सोबर्स ने अपने करियर की शुरुआत की थी फिर भी उन्हें क्रिकेट खेलने वाले सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक माना जाता है। सोबर्स ने 1954 से 1974 तक वेस्टइंडीज के लिए 93 टेस्ट खेले और 159 पारियों में 57.78 की शानदार औसत से 8032 रन बनाए थे। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर का विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम किया जब उन्होंने 1958 में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 365 रनों का पहाड़ खड़ा किया। उनका यह रिकॉर्ड 36 साल के बाद जाकर टूटा जब 1994 में ब्रायन लारा ने नाबाद 400 रन बनाये। सोबर्स ने 34.03 के औसत से 235 टेस्ट विकेट भी अपने नाम किए जो उन्हें खेल खेलने के लिए सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में से एक बना देता है।

App download animated image Get the free App now