#4 एडम गिलक्रिस्ट
अपने युग के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने अपने आक्रामक बल्लेबाजी के साथ क्रिकेट की परिभाषा को बदल दिया। गिलक्रिस्ट ने गेंदबाजों पर शुरुआत से ही हमले के अंदाज में रहते थे फिर चाहे बात वनडे क्रिकेट में आक्रामक सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरने की हो या फिर टेस्ट क्रिकेट में नंबर 7 पर आने की हो। गिलक्रिस्ट ने 96 टेस्ट मैच की 137 पारियों में 47.60 के बढ़िया औसत से 5570 रन बनाये हुए हैं। गिलक्रिस्ट की विकेट के पीछे की फुर्ती उनके आंकड़े बताते है, उन्होंने विकेट के पीछे 379 कैच लिए और 37 स्टंपिंग किए थे। 279 वनडे पारी में गिलक्रिस्ट ने लगभग 36 की औसत से 9619 रन बनाये हैं। वह वनडे में भी एक प्रभावी विकेटकीपर थे और उन्होंने अपने वनडे करियर में विकेट के पीछे 417 कैच लिए और 55 स्टंपिंग से सबको प्रभावित किया। गिलक्रिस्ट हमेशा ही ऑस्ट्रेलियाई एकदिवसीय टीम में एक महत्वपूर्ण सदस्य रहे और 1999, 2003 और 2007 में 3 बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा थे और अपनी रोल से टीम को विश्व कप जीताने में मदद की।