#6 कुमार संगकारा
ऊपर बताए गए क्रिकेटरों के अलावा एक बाएं हाथ का खिलाड़ी जो अपने नाम और रिकॉर्ड के साथ खड़ा है वह कुमार संगकारा हैं। संगकारा एक असाधारण बल्लेबाज, विकेटकीपर रहे हैं और श्रीलंकाई टीम का नेतृत्व भी किया है। संगकारा ने 134 टेस्ट खेले और 233 पारियों में 57.14 के औसत से 12400 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी बाएं हाथ के बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक रन करने और टेस्ट इतिहास में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड संगकारा के नाम है। इसके अलावा उनके नाम टेस्ट मैचों में 182 कैच और 20 स्टंपिंग भी शामिल हैं। वहीं संगकारा ने 11 दोहरे शतक और 38 शतक लगाये हैं। 380 वनडे पारी में संगकारा ने 42 रनों की औसत से 14234 रन बनाए हैं और जब वनडे में रन बनाने की बात आती है तो संगकारा सिर्फ सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरा स्थान पर खड़े है। वनडे में संगकारा का विकेटकीपिंग में शानदार रिकॉर्ड है विकेट की पीछे संगकारा ने 402 कैच लपके हैं और 99 स्टंपिंग से सबको अपना कायल बना चुके हैं। संगकारा ना केवल श्रीलंका क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी में से एक है बल्कि विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक गिने जाते है। लेखक- मीत संपत अनुवादक- सौम्या तिवारी