#2 लक्षन संदाकन
लक्षन संदाकन श्रीलंका की तरफ़ से चाइनामैन बॉलिंग के लिए मशहूर होने वाले पहले गेंदबाज़ हैं। वो बाक़ी रिस्ट स्पिनर्स की तरह ही गेंदबाज़ी करते हैं और बल्लेबाज़ों के लिए मुसीबत का सबब बन जाते हैं। संदाकन कि पारंपरिक लेग ब्रेक गेंद उनकी गुगली की तरह ही ख़तरनाक होती है। लेग ब्रेक के दौरान भी उनकी गेंद टर्न करती है लेकिन उतनी नहीं जितनी कि गुगली के दौरान देखने को मिलती है। संदाकन की स्पिन गेंद की स्पीड अच्छी है और भारतीय उपमहाद्वीप के लिए आदर्श है। हांलाकि संदाकन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर अपने शुरुआती दौर में ही है। उनकी पास अपने हुनर को तराशने का पूरा मौक़ा है। वो अपने लेग ब्रेक गेंदबाज़ी में और सुधार लगा सकते हैं और स्पीड को बढ़ाने की भी कोशिश कर सकते हैं।
Edited by Staff Editor