#3 इमरान ताहिर
प्रोटियाज़ टीम के इमरान ताहिर भी ऐसे रिस्ट स्पिन गेंदबाज़ है जो लेग ब्रेक से ज़्यादा गुगली की आज़माइश करते हैं। उनकी गेंदबाज़ी का तारीका शानदार है, यही वजह है कि इस साल उन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स टीम में शामिल किया गया है। गुगली फेंकना उनकी पहली पसंद है। ताहिर सीमित ओवर के खेल के लिए बेहद फ़िट खिलाड़ी हैं। जब वो गेंदबाज़ी करने मैदान पर आते हैं तो विपक्षी बल्लेबाज़ों पर ज़रा भी रहम नहीं करते। वो अपनी अहमियत को टीम में हमेशा साबित करते हैं। ताहिर के लेग स्पिन की वजह से सामने वाली टीम पर हमेशा दबाव बना रहता है। अकसर वो गुगली फेंकते देखे जा सकते हैं जिससे बल्लेबाज़ अपना विकेट गवां बैठते हैं।
Edited by Staff Editor