राशिद ख़ान
राशिद ख़ान अफ़ग़ान टीम की युवा सनसनी है, वो पारंपरिक लेग ब्रेक से ज़्यादा गुगली पर भरोसा करते हैं। उनकी गेंदबाज़ी का तोड़ निकाल पाना दुनिया के किसी भी बल्लेबाज़ के लिए आसान नहीं होता है। राशिद अपनी गेंदबाज़ी में विविधता के लिए मशहूर हैं। उनकी स्पिन गेंदबाज़ी की स्पीड काफ़ी बेहतर है, यही वजह है कि राशिद ख़ान की मांग दुनिया के ज़्यादातर क्रिकेट लीग में है। उनका लेग ब्रेक भी काफ़ी शानदार है यही वजह है कि वो पिछले साल काफ़ी विकेट निकाल पाए थे। जब से उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान टीम में अपने करियर की शुरुआत की है, उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उनके खेल से ये बात साबित होती है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका भविष्य काफ़ी अच्छा है। साल 2018 के आईपीएल सीज़न में वो एक बार फ़िर सनराइज़र्स हैदराबाद टीम की शान बढ़ाएंगे