#5 अमित मिश्रा
भारतीय क्रिकेट टीम के अमित मिश्रा भी ऐसे गेंदबाज़ हैं जिन्हें अपने लेग ब्रेक से ज़्यादा गुगली पर भरोसा है। उनकी सबसे बड़ी ताक़त उनकी गेंदबाज़ी में विविधता है। वो स्लो गेंद को भी ज़बरदस्त टर्न कराने का हुनर रखते हैं। मिश्रा एक पारंपरिक लेग स्पिनर हैं, जो ज़्यादातर विकेट या तो LBW या बोल्ड के ज़रिए हासिल करते हैं। वो ज़बरदस्त गुगली फेंकते हैं जो बेहद कामयाब साबित होता है। अमित मिश्रा अकसर बल्लेबाज़ों को धीमी लेग ब्रेक गेंद की आदत लगाकर अचानक से गुगली गेंद फेंक देते हैं, जिसमें बल्लेबाज़ सही फ़ैसला नहीं ले पाता और अपना विकेट गंवा बैठता है। अपने पूरे करियर में वो टीम इंडिया में आते और जाते रहे हैं। वो भले ही एक शानदार गेंदबाज़ हैं लेकिन कभी भी टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। लेकिन इस बात में आज भी कोई शक नहीं कि विकेट लेने में उनका जवाब नहीं।