Ad

Ad
3 ओवर बचे थे मेजबान इंग्लैंड को 28 रन जीत के लिए चाहिए थे। ये चैंपियंस ट्राफी का फाइनल मैच था। इयोन मॉर्गन और रवि बोपारा मैदान पर थे। मॉर्गन की स्ट्राइक पर थे, इशांत शर्मा इससे पहले तीन ओवर में 27 रन डे चुके थे। इशांत की आखिरी गेंद को बोपारा ने मिडविकेट पर छक्का जड़ा था। 18वे ओवर की शुरुआत डॉट बॉल से हुई। मॉर्गन इशांत की अगली दो गेंदें वाइड हो गयी थीं। समीकरण अब 16 गेंद 20 रन हो गया था। लेकिन इशांत की स्लोवर पर मॉर्गन ने अश्विन को कैच थमा दिया। इशांत ने उसके बाद बोपारा को भी अश्विन के हाथों कैच करवा दिया। उसके बाद अगला रन अंतिम दो गेंदों में आया। उसके बाद जडेजा और अश्विन ने भारत को इस मैच में 5 रन से जीत दिला दी।
Edited by Staff Editor