Ad

Ad
साल 2014 में धोनी की कप्तानी में भारत टी-20 वर्ल्ड के सेमीफाइनल में पहुंचा था। जहां टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। बांग्लादेश में हुए इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया 173 रन का पीछा करने उतरी थी। जहां रोहित, रहाने और रैना के बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को विजेता बना दिया। इस मैच में वह नजारा दखने लायक था। जब 7 गेंदों में जीत के लिए 1 रन बनाने थे। धोनी स्ट्राइक पर थे। जबकि कोहली 43 गेंदों में 68 रन बनाकर खेल रहे थे। धोनी ने हेंड्रिक की शार्ट गेंद पर भी एक रन नहीं लिया। क्योंकि वह चाहते थे कि मैच का विजयी रन कोहली के बल्ले से आये। एमएस धोनी बतौर कप्तान बहुत ही शांत स्वभाव के थे, लोग उन्हें जरुर मिस करेंगे!
Edited by Staff Editor