गेल को इंटरनेशनल क्रिकेट में आए हुए लगभग 17 साल हो चुके है और इस बीच उनका विवाद लगातार वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड से रहा है, लेकिन फिर भी उनकी गिनती टी-20 क्रिकेट में सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में होती हैं। गेल ने अपनी करियर में काफी रिकॉर्ड तोड़े हैं और उनके नाम दो ट्रिपल सेंचुरी भी हैं। गेल ने अपने करियर में अब तक 100 से टेस्ट मैच और 250 से ज्यादा वनडे खेलें हैं और दोनों फॉर्मेट में 7,000 से ऊपर रन हैं। हालांकि टी-20 फॉर्मेट को उन्होंने मानों अपना ही बना लिया है। उनके नाम क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में 2 इंटरनेशनल और 17 डोमेस्टिक सेंचुरी दर्ज हैं। उन्होंने वेस्ट इंडीज के लिए अपना पहला मैच सितंबर 1999 में इंडिया के खिलाफ टोरनोटो में खेला था। वो उस मैच में ब्रायन लारा से ऊपर बल्लेबाज़ी करने और वो सिर्फ एक रन ही बना पाए, उन्हें रॉबिन सिंह ने बोल्ड किया। वो वनडे क्रिकेट कम ही खेलते है, लेकिन वो मार्च में हुए टी20 विश्व कप में टीम का हिस्सा थे, जिसे वेस्ट इंडीज ने ही जीता था ।