टेस्ट फॉर्मेट में रंगना हेराथ श्रीलंका के नंबर वन स्पिनर हैं, वो वनडे और टी-20 क्रिकेट से इस साल पहले ही सन्यास ले चुके है। 39 वर्षीय इस स्पिनर ने अपना पहला मैच 1999 में खेला था। लेकिन वो टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर सके। टीम में मुथैया मुरलीधरन जैसे स्पिनर के रहते उनका जगह बनाना काफी मुश्किल था और वो 2000 के अंत में गायब से हो गए। उसके बाद उन्होंने 2004, 2008 और 2010 में टीम में वापसी की। हेराथ को टेस्ट में अपनी जगह बनाने के लिए मुरली के रिटायर होने का इंतज़ार करना पड़ा। हेराथ ने अब तक 70 टेस्ट खेले हैं और उन्होंने अब तक 304 विकेट हासिल किए है वो भी लगभग 30 की औसत से और इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 65 का रहा। उन्होंने के पारी में 23 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं और 5 बार एक टेस्ट में 10 विकेट हासिल किए हैं। वो इस युवा श्रीलंका की टीम को अनुभव प्रदान कर रहे हैं।