भारत के सबसे सफल ऑफ स्पिनर्स में एक हरभजन सिंह हाल ही में 36 साल के हुए है, वो इस समय टीम के नियमित सदस्य नहीं है, पर उन्होंने टीम के लिए गेंद के साथ कई बार शानदार प्रदर्शन किया है। उनका इंडिया के आखिरी मैच 2015 में खेला था, लेकिन वो टी-20 टीम के सदस्य रहे है और इस साल ही उन्होंने टीम में वापसी की थी। वो टीम से पूरी तरह से बाहर नहीं हुए हैं, लेकिन अश्विन की फॉर्म को देखते हुए, उनका वापसी करना काफी मुश्किल ही नज़र आता हैं। भज्जी ने भारत के लिए टेस्ट में सबसे पहले हैटट्रिक ली हैं, उन्होंने टेस्ट में 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगाज किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत में उनके नाम 2 विकेट रहे। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपने पहले वनडे में उन्होंने एक अच्छा स्पैल डाला और मैट होर्ने का विकेट हासिल किया। हरभजन ने अब तक 417 टेस्ट विकेट और 269 वनडे विकेट हासिल किए हैं।