शाहिद अफरीदी हमेशा से ही चर्चा के विषय रहे हैं। उन्होंने 1996 में अपने डैब्यू मैच में शानदार शतक लगाया था। इसके अलावा 16 साल की उम्र में उन्होंने 37 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था, हालांकि इसके अलावा वो वनडे में सिर्फ 5 शतक और लगा पाए, जोकि 2015 विश्व कप तक चला। उनकी लेग स्पिन हमेशा ही उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हुई और टीम ने काफी मैच भी जीते। उनकी बल्लेबाज़ी से कई बार मैच का रुख भी बदला। वो टेस्ट में 2006 में रिटायर हो गए, लेकिन 2010 में उन्होंने टीम में वापसी की और कुछ मैच खेलने के बाद वो दोबारा रिटायर हो गए। अफरीदी ने 397 वनडे मैच खेले और उसमे 8000 से ज्यादा रन और 395 विकेट भी हासिल किए हैं। उन्होंने अपना पहला टेस्ट 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला और पहली ही पारी में 5 विकेट हासिल किए। वो वनडे और टेस्ट से रिटायर हो चुके हैं, लेकिन वो अभी भी टी-20 क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्हें क्रिकेट खेलते हुए 20 साल हो गए हैं। लेखक- आद्या शर्मा, अनुवादक- मयंक महता