2. जोंटी रोड्स
[caption id="attachment_15406" align="alignnone" width="594"] जोंटी रोड्स[/caption] जब क्रिकेट इतिहास में तेज थ्रो को याद किया जाता है, तो जोंटी रोड्स को भूलना नामुमकिन है। यह खिलाड़ी रन-आउट करने के लिए जाना जाता है, जब कोई मौका भी ना हो, वो हवा में ही गेंद को पकड़कर फेंक देता था। दक्षिण अफ्रीका का यह खिलाड़ी बाउंड्री रोकने और गेंद को गोली की तरह फेंकने लिए जाना जाता था। वो देखने लायक खिलाड़ी थे। 90 के दशक में रोड्स ने फील्ड पर कूदने को प्रसिद्ध कर दिया था। दाक्षिन अफ्रीकी खिलाड़ी फील्ड पर ज्यादा तेज होते है, क्योंकि वो अपने वहाँ अच्छा मौसम होने के कारण हमेशा बाहर ही रहते है। वहाँ कोई बारिश या बर्फबारी का मौसम नहीं होता, जिससे वो खेल पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दे सकते है। 1999-2003 के बीच में 94 मैचों में वो 0.1595 की औसत से 15 रन-आउट का हिस्सा रहे थे। इससे फर्क नहीं पड़ता था की रोड्स कहाँ पर फ़िल्डिंग कर रहे है, उन्हें पता होता था की कैसे गेंद पर कूदना है और थ्रो करना है।