6 खिलाड़ी जो क्रिकेट इतिहास में अपनी थ्रो के लिए जाने जाते है

एबी डीविलियर्स

4. कॉलिन ब्लेंड

[caption id="attachment_15404" align="alignnone" width="440"]कॉलिन ब्लेंड कॉलिन ब्लेंड[/caption] केनेथ कॉलिन ब्लेंड दाक्षिन अफ्रीका के लिए 1961-1966-67 में क्रिकेट खेले है। वो र्होडेसिया (अब ज़िम्बाब्वे में है) में जन्मे है, जो देश टेस्ट खेलने वाले देशों में से नहीं है। वो विभाजन से पहले खेलते थे, उन्होंने फ़िल्डिंग से अपना नाम कमाया था। वो हर तरह से कवर के सबसे बेहतरीन फील्डर और सबसे शानदार थ्रोवर थे। ब्लेंड एक शानदार ऑल-राउंडर थे, जो रग्बी के लिए चुने जाने के बाद क्रिकेट खेलने का तय किया। उनकी तरह ही जोंटी रोड्स भी हॉकी के खिलाड़ी थी। वो तेज भागते हुये भी विकेट को मारने के लिए जाने जाते थे। उनके 80 मीटर दूरी के थ्रो भी पलक झपकते ही आ जाते थे और इतनी दूरी से भी वो सीधे विकेटों पर आकर लगते थे। उनके ऐसे ही थ्रो के कारण उनका नाम ‘गोल्डन ईगल’ पड़ा था।

App download animated image Get the free App now