6. फैनी डीविलियर्स
[caption id="attachment_15402" align="alignnone" width="500"] फैनी डीविलियर्स[/caption] ट्रांसवाल के तेज गेंदबाज क्रिकेट खेलने वाले देशों में प्रसंशकों के सबसे पसंदीदा खिलाड़ी थे। फैनी डीविलियर्स की क्रिकेट की जिंदगी सभी से काफी अलग रही थी। वो वेरीनिजिंग में पैदा हुये जो दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट के मौहोल से काफी दूर है, पर उनकी शानदार गेंदबाजी प्रतिभा के कारण उन्हें नॉर्थ ट्रांसवेल की टीम में जगह मिल गई। उनके थ्रो काफी शानदार हुआ करते थे। वो अपने स्कूल के दिनों में वो सभी उम्र के ग्रुप्स में जेवेलिन थ्रो में चैम्पियन हुआ करते थे। उनके आउट-फील्ड से थ्रो काफी ज्यादा सीधे और तेज होते थे। उन्होंने खुद एक बार माना की वो सबसे अच्छे एथलीट नहीं है। इस दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी की जेवेलिन थ्रो के दौरान कमर में चौट लग गई थी, जिसकी बाद में सर्जरी हुई थी। लेखक- इंद्रसेना मुखोपध्याय, अनुवादक- आदित्य मामोड़िया